Adityapur (अदित्यपुर): स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन सरायकेला-खरसावां एवं हिंदू समाज के लोगों द्वारा आकाशवाणी चौक में बांग्लादेश मे रह रहे हिंदू अल्पसंख्यक के ऊपर वहां के इस्लामी द्वारा कत्लेआम मचाए जाने का विरोध प्रदर्शन किया गया.
बांग्लादेशी इस्लामी कट्टरपंथी का किया पुतला दहन
स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ें जाने के विरोध में बांग्लादेशी इस्लामी कट्टरपंथी का पुतला दहन किया गया. साथ ही वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बांग्लादेशी कट्टरपंथीओं के विरोध में नारे लगाए गए. झारखंड के लाखों आदिवासी भाई-बहने जो वहां रोजी रोटी हेतु जीवन यापन करने गए हुए हैं. उनकी सकुशल वापसी सुनिश्चित करने और हमारे झारखंड में रह रहे बांग्लादेशी इस्लामी घुसपैठियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द राज्य से बाहर करने के लिए झारखंड राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की गई.
ये रहे शामिल
इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से फाउंडेशन के संस्थापक ललन शुक्ला, अमितेश अमर, सतीश शर्मा,जगदीश मंडल, चंद्रमा पांडे, दीनानाथ शर्मा, लक्ष्मण राय, मुन्ना शुक्ला, गणेश प्रजापति, शैलेश शर्मा, विजय मोदक, मिंटू पांडे, राजेश नाग, धीरेंद्र ओझा, हरेंद्र सिंह, संजय कुमार, शांतनु दीक्षित, सनी कुमार, सरोज सिंह, रंजन प्रजापति, शेखर सिंह, रोहित कुमार, मोहित कुमार, संतोष पांडे, अनिल मिश्रा, हेमंत कुमार, सुशील कुमार, शिशु उपाध्याय, अमर पांडे, लालू सिंह, राज पांडे, सुनिश कुमार, मनीष कुमार, उज्जवल कुमार, श्याम कांत तिवारी, अमरनाथ ठाकुर, गुरु कुमार, रोहित रंजन, सुरेंद्र प्रसाद, निखिल सिंह, श्यामल पंडित, रितेश सिंह, दीपक कुमार, विनोद करवा, किशन बाउरी, बजरंग बाउरी, मनीष ठाकुर, पिंटू बाउरी, दीना कुमार एवं हिंदू समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए.
http://Adityapur Building Fire: बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में लगी भीषण आग, देर रात मची अफरा-तफरी