Adityapur Tata Motors GST benefit: एएसएल मोटर्स देगा ग्राहकों को जीएसटी कटौती का लाभ, टाटा कारें होंगी सस्ती

आदित्यपुर स्थित एएसएल मोटर्स ने जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने की तैयारी की। टाटा मोटर्स की टियागो, नेक्सन, हैरियर समेत कई मॉडल होंगे किफायती.

 

आदित्यपुर : टाटा मोटर्स की गाड़ियों के खरीदारों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की तैयारी एएसएल मोटर्स ने शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता एएसएल मोटर्स ग्राहकों को हर श्रेणी की कार पर जीएसटी कटौती का पूरा फायदा देने के प्रयास में जुटा है।

ये भी पढ़े:-Adityapur ASL Moters Ev Car Launching: एएसएल मोटर्स में टाटा मोटर्स की नई मॉडल कर्व ईवी कार की हुई लांचिंग

कंपनी की ओर से बताया गया कि लोकप्रिय मॉडल्स — टियागो, टिगोर, पंच, नेक्सन, अल्ट्रोज, हैरियर और सफारी — अब और किफायती दरों पर ग्राहकों को उपलब्ध होंगे। यही नहीं, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में एडवांस फीचर, सनरूफ, एक्सचेंज बोनस और विशेष ऑफर्स के साथ गाड़ियों की बिक्री जारी है।

एएसएल मोटर्स की जीएम सुमनदीप कौर और वीपी शुभम मुखोपाध्याय ने बताया कि कंपनी में अब तक 300 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग पूरी हो चुकी है, जबकि इस बार बिक्री में 85 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई है। उनका कहना है कि जीएसटी कटौती से गाड़ियों की कीमतों में कमी आएगी, जिससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा और सेल्स में और तेजी आएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन में कीमतों में राहत मिलने से बाजार में गाड़ियों की मांग और भी बढ़ेगी। टाटा मोटर्स के विभिन्न मॉडल पहले से ही युवाओं और परिवारों में लोकप्रिय हैं, वहीं अब टैक्स कटौती से इनकी खरीदारी और आसान हो जाएगी।कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में और भी ऑफर्स व स्कीम्स लॉन्च की जाएंगी, ताकि ग्राहकों को बेहतर विकल्प और अधिक बचत का मौका मिल सके।

http://Adityapur Asl Moters EV Green day: एएसएल मोटर्स ने ईवी के साथ ग्रीन डे मनाया, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश