Adityapur Theft in locked house :बंद घर मे लाखो की चोरी, नगदी समेत आभूषण चुरा ले गए चोर

Saraikela:जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर बंद क्वार्टर को निशाना बनाया है और ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर क्वार्टर में रहने वाले लोगो में दहशत है.

वर्तमान में चोरों ने आरआईटी थाना क्षेत्र के भोला अखाड़ा जनता रो हाउस के क्वार्टर नं 108 में अज्ञात चोरों ने क्वार्टर का ताला तोड़कर ज्वैलरी व नगद सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनता रो कॉलोनी निवासी सूरज प्रधान अपनी क्वार्टर नं- 108 को बंद करके रोज की तरह टीएमएच अस्पताल अपने पिता की देख रेख के लिए अस्पताल आना जाना करते थे .

इस बीच सूरज अपनी मां को रात में रिश्तेदार घर छोड़ आता था. वही मंगलवार सुबह जब वह अपने क्वार्टर पहुंचे तो देखा घर का ताला टूटा हुआ, घर का सभी सामान बिखरा हुआ है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर सभी सामान और नगद 8 हजार और ज्वैलरी लगभग 2 लाख की चोरी कर ली. चोरों ने क्वार्टर का मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर का मेन स्विच को ऑफ कर दिया था.

सूरज प्रधान ने बताया कि क्वार्टर में हम तीन लोग ही रहते है, पिता को टाटा मुख्य अस्पताल में इलाजरत हेतु सप्ताह भर से हम सब अस्पताल में ही रहते है जिस कारण क्वार्टर में कोई रह नहीं पाता है, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सूरज प्रधान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आरआईटी थाना में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *