Adityapur Training program on safety and risk: सुदिशा फाऊँड्री में सुरक्षा व जोखिम विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Adityapur: मेसर्स शेलकेयर प्रा0 लि0 के द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुदिशा फाऊँड्री प्रा0 लि0 प्लांट-02 में फाऊँड्री एवं मशीनिंग कार्यों में व्यवसायिक सुरक्षा और जोखिम विषय पर आयोजित चार दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ये भी पढ़े:- Adityapur Workshop: फाऊंड्री-फोर्ज इकाईयों की चार दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला शुरु, घटित होेने वाली दुघर्टना व उससे सुरक्षित रहने के उपाय से रुबरु हुए वर्कर,

कार्यस्थल पर मौजूद जोखिमों की पहचान, उनसे बचाव के उपाय और प्रतिभागियों को बेहतर तरीके से दक्ष बनाने के उद्देश्य से आहूत यह कार्यक्रम प्रतिदिन 5 घंटे तक चला, जिसमें सुदिशा फाऊँड्री के प्लाँट-01, 02 और 03 के एक्सक्यूटिव और सुपरवाईजर स्तर के कुल 21 प्रतिभागी शरीक हुए. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को सुरक्षा मानकों, सावधानियों और आपातकालीन स्थिति में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई. उल्लेखनीय है कि शेलकेयर प्रा0 लि0 एकमात्र झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है, जिसके पास योग्य और अनुभवी विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध है. कार्यक्रम में सुदिशा फाऊँड्री के निदेशक सुमित अग्रवाल, शेलकेयर के निदेशक अरुण कुमार मिश्रा, सीईओ बी ए कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे. वहीं, प्रशिक्षण के उपराँत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.

http://Adityapur Foundry-Forge Training Programme: फाऊँड्री-फोर्ज इकाईयों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न