मेटाफैब कंपनी मामले में डायरेक्टर ने रखा पक्ष ,बाहर से भीड़ बुलाकर किया गया था गेट जाम
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 स्थित मेटाफैब (पूर्व में हाईको) इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का झारखंड लोकतांत्रिक कल्याणकारी मोर्चा (जेएलकेएम) द्वारा बुधवार सुबह घेराव एवं गेट जाम किए जाने के मामले को कंपनी प्रबंधन द्वारा गैरकानूनी एवं असंवैधानिक करार दिया गया है।

मामले में कंपनी के डॉयरेक्टर संजय सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए बताया है कि कंपनी गेट जाम करने वाले लोग बाहरी थे, उनमें से एक भी कंपनी का स्थाई या अस्थाई मजदूर नहीं था। इन्होंने कहा कि जेएलकेएम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में शांति बिगड़ने एवं भया दोहन की राजनीति की जा रही है। इस मामले को लेकर सरायकेला पुलिस -प्रशासन, सरकार के समक्ष उद्यमियों द्वारा एकजुट होकर शिकायत किया जाएगा। संजय सिंह ने बताया कि काम के दौरान अंगुली कटने मामले से जुड़े मजदूरों को पूर्व में मुआवजा नियम के तहत दिया जा चुका है, मजदूरों से संबंधित मामलों को कंपनी एचआर द्वारा पूर्व में ही सुलझा लिया गया है। बावजूद इसके एक साजिश के तहत कंपनी गेट जामकर प्रोडक्शन बाधित करने का प्रयास किया गया है जो गैरकानूनी है।

बिना प्रशासनिक अनुमति गेट जाम, राजस्व की हानि
मेटाफैब इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर संजय सिंह ने कहा है कि बिना एसडीओ के अनुमति गैरकानूनी तरीके से भीड़ एकत्र कर कंपनी गेट जाम किया गया, जिससे प्रोडक्शन कार्य प्रभावित होने के साथ सरकार के राजस्व में भी क्षति हुई है। इन्होंने कहा कि कंपनी में ए शिफ्ट में कार्य कर रहे एक भी मजदूर इनके आंदोलन का हिस्सा नहीं बना, जिससे स्पष्ट होता है कि बाहरी लोगों को बुलाकर जबरन प्रबंधन पर दबाव डालने का प्रयास किया गया है। इन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगड़ती है तो स्थानीय उद्यमी दूसरे राज्यों में पलायन कर जाएंगे। जिससे उद्योग- धंधे प्रभावित होंगे और मजदूरों को काम भी नहीं मिलेगा।गौरतलब हैं कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगो ने मेटाफैब इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गेट को सुबह 8 बजे से ही जाम कर दिया था, इसके बाद सरायकेला उपायुक्त के निर्देश पर गम्हरिया अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया, आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थे और गेट जाम कर रहे लोगों को वहां से वार्ता के बाद हटाया था।