Adityapur VHP meeting: विहिप सरायकेला-खरसवां जिला बैठक में संगठन विस्तार व नशा मुक्ति अभियान पर मंथन

Adityapur : विश्व हिंदू परिषद सरायकेला-खरसवां की जिला स्तरीय बैठक आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के उच्च पदाधिकारियों ने भाग लिया और आगामी कार्यक्रमों के साथ संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।

ये भी पढ़े:- Adityapur Vhp Expansion of committee: विहिप आदित्यपुर व गम्हरिया कमिटी का हुआ विस्तार, रोशन आदित्यपुर व सिंटू गम्हरिया के अध्यक्ष बने

कार्यक्रम में सम्मानित करते अध्यक्ष
कार्यक्रम में सम्मानित करते अध्यक्ष

बैठक में जिला स्तर पर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। सबसे महत्वपूर्ण एजेंडे के रूप में नशा मुक्ति अभियान को व्यापक रूप से चलाने का संकल्प लिया गया। संगठन ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान, गांव-गांव संपर्क कार्यक्रम और युवाओं को प्रेरित करने की रणनीति तैयार की।

संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए कई नए कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। जिला इकाई में युवाओं और नए सदस्यों को जिम्मेदारियों के साथ जोड़ा गया, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद व्यक्त की गई।बैठक के दौरान आदित्यपुर में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए पांच खंडों की औपचारिक घोषणा की गई। वहीं गम्हरिया क्षेत्र में छह खंडों की टोली का गठन किया गया। यह निर्णय संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। आगामी महीनों में विहिप और बजरंग दल की सक्रियता और बढ़ाई जाएगी, ताकि सामाजिक जागरूकता, धर्मरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अधिक प्रभावशाली तरीके से संचालित किया जा सके।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता

बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत के मठ–मंदिर प्रमुख श्री देवेंद्र गुप्ता, प्रांत धर्माचार्य प्रमुख श्री भगवान सिंह, विभाग संगठन मंत्री श्री मिथिलेश महतो, विभाग मंत्री श्री अरुण सिंह, जिला मंत्री श्री उमाकांत महतो, जिला कोषाध्यक्ष श्री मुनिलाल महतो, जिला उपाध्यक्ष श्री शीतल, जिला बजरंग दल संयोजक अरुण गोराई, आदित्यपुर बजरंग दल संयोजक सानू सिंह, आदित्यपुर मंत्री गौरव झा, उपाध्यक्ष मनीष, प्रताप मौर्य और संतोष सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई, बजरंग दल संयोजक आकाश दास, मंत्री रूपेश गोराई, धनंजय स्वर्णकार और गौ–रक्षा प्रमुख राहुल राय सहित बड़ी संख्या में जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए।

http://Chandil Nimdeeh Vhp Ramutsav: नीमड़ीह में मना रामउत्सव ,विहिप जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकल गई विशाल शोभायात्रा