आदित्यपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने और आम जनमानस को जागरूक करने के लिए आदित्यपुर नगर निगम ने एक बेहद अनोखा और सराहनीय फैसला लिया है। सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज और ‘ले बेटा… प्यार ना किया तो क्या किया’ गाने से रातों-रात मशहूर हुए पिंटू उर्फ धूम अब आदित्यपुर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नजर आएंगे।

मूल रूप से जमशेदपुर के बागबेड़ा की गलियों में कचरा चुनकर अपना जीवन बिताने वाले धूम की किस्मत तब बदली जब उनका गाने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वर्तमान में, जमशेदपुर की अस्तित्व सामाजिक संस्था धूम का संरक्षण कर रही है और उनके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। अब इसी संस्था के सहयोग से नगर निगम धूम को अपने स्वच्छता अभियान से जोड़ने जा रहा है।
नगर निगम के अधिकारियों का मानना है कि धूम की लोकप्रियता युवाओं और आम लोगों के बीच काफी ज्यादा है। जब वह अपने चिर-परिचित मजाकिया और संगीतमय अंदाज में लोगों से कचरा न फैलाने और साफ-सफाई रखने की अपील करेंगे, तो इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। महज कुछ ही दिनों में पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले धूम अब जल्द ही आदित्यपुर की सड़कों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्वच्छता का संदेश देते दिखाई देंगे।








