Adityapur:अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति आदित्यपुर ज़ोन 2 द्वारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर एनआईटी गेट स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढे :- विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी जोरो पर, प्रसिद्व कलाकारो द्वारा जनजातीय भाषा में आयोजित होगी ऑरकेस्ट्रा और संस्कृति कार्यक्रम
इस मौके पर आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित सदस्यों ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का प्रण लिया. इस मौके पर आदिवासियों के उत्थान विकास को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी एस टी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सरदार ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर झारखंड सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लंबे समय से आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर अवकाश की मांग को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूरा किया है. जिससे आदिम जनजाति के लोगों में उत्साह का माहौल है, इस मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय आदिवासी भूमिज मुंडा कल्याण समिति के अध्यक्ष लखी सरदार,संजय सरदार, राजू सरदार, बिष्णु मुंडा, छोटू मुंडा, बंशी सरदार, जीतें सरदार, सुरु मुंडा, सोनू सरदार, शिवम सरदार, शम्भू सरदार, गणेश सरदार आदि शामिल थे.
इसे भी पढे :- http://आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के समक्ष सन्नी सिंह ने सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा आजसू का दामन