Adityapur: 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदित्यपुर स्थित श्रीराम इंग्लिश हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया .इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के रूप में राजद नेता अर्जुन यादव ,विशिष्ट अतिथि पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई ।इस मौके पर अर्जुन यादव ने कहा कि आदिवासियों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर केंद्र सरकार को बेहतर प्रयास किए जाने चाहिए। विशिष्ट अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड सरकार ने अवकाश घोषित किया है। केंद्र सरकार भी राष्ट्रीय अवकाश घोषित करें। पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहां की 27% आरक्षण के साथ आदिवासियों को आगे बढ़ाना है। हर वह कार्य जो आदिवासी समाज से वंचित है उनके हक में लाकर उन्हें मजबूती दिलाना है। पुरेंद्र ने कहा कि श्री राम इंग्लिश हाई स्कूल में भी आदिम जनजाति के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई -लिखाई के साथ शिक्षा की व्यवस्था की गई है. जिससे आदिम जनजाति को बढ़ावा मिल रहा है. कार्यक्रम में देव प्रकाश देवता, विक्रम किस्कू, एसडी प्रसाद, गाजू साव, सकला मार्डी, भादो मुर्मू, सरस्वती मार्डी, शिक्षिका पूजा सांडिल, शिक्षक वीर सिंह कुंकल के अलावा विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, सह प्रधानाचार्य संजीव सिंह समेत स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रही।