Adityapur:सालडीह बस्ती, आदित्यपुर (आशियाना रोड) में जन्माष्टमी पूजा पंडाल के निर्माण हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0

श्री श्री जन्माष्टमी पूजा कमिटी, अग्रदूत संघ द्वारा वर्ष-1980 से प्रतिवर्ष भव्यता के साथ जन्माष्टमी पूजा समारोह आयोजित किया जाता है. इस बार यहां पौराणिक काल्पनिक मंदिर स्वरूप मॉडल का पंडाल तैयार होगा। यहाँ पूजा के मौके पर 10 दिवसीय मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में स्थानीय काफी संख्या में पूरे परिवार के साथ शामिल होते हैं. भूमिपूजन के मौके पर सपन दास, अजय महतो, पिन्टू कुमार, राजेन्द्र गोप, कौशल लहेरी, संजय गोराई, सोहन मोहंती, अक्षय कुमार, पुतकर केराई आदि उपस्थित थे.