आखिर जीटी रोड से कैसे रुकेगी गौ तस्करी, गौ तस्करों एवं हिंदूवादी संगठनों में तनातनी

Dhanbad :- जीटी रोड से धनबाद के रास्ते गौ वंशीय पशु तस्करी बेरोकटोक पिछले कई दशकों से जारी है. जिसमें गौ तस्करों के अलावा खादी-खाकी और हिंदूवादी संगठनो की मिली भगत की बातें यदाकदा मीडिया की सुर्खियां बनती रहती है।

इसे भी पढ़े :-

गौ तस्करों ने महिला दरोगा को वाहन से कुचलकर की हत्या, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ताजा घटनाक्रम में धनबाद के गोविंदपुर लाल बाजार के निकट गुरुवार की सुबह खुद को गौरक्षक कहने वाले कुछ युवकों ने पिकअप पर लोड कर ले जाए जा रहे गोवंश पशुओं को रोकने की कोशिश की, नहीं रुकने पर उसका पीछा किया. आनन फानन में पिकअप ड्राइवर ने अपने सामने खड़ी एक स्कूल वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। राहत की बात यह रही की स्कूल का कोई बच्चा इसमें घायल नहीं हुआ।

घटना गोविन्दपुर थाने के निकट हुई थी, ऐसे में पुलिस तुरंत वहां पहुंच गई और सबों को थाने ले गयी।

थाने में कुछ लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश करने वाले लड़कों पर कई गंभीर आरोप लगाए. जब की वाहन रोकने वालों ने खुद को बजरंग दल एवं गौ रक्षा वाहिनी का सदस्य बताते हुए कहा कि उनका काम तस्करी के लिए ले जाया जा रहे गायों को रोकना है। जब वे लोग इसे रोकते हैं तो प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता उल्टे गौ तस्कर झूठे मामले में फंसने की कोशिश करते हैं।

पूरे मामले में झारखंड गौ रक्षा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने फोन पर बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी से बात की एवं पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जबकी पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने इनकार कर दिया।

http://गौ तस्करों ने महिला दरोगा को वाहन से कुचलकर की हत्या, चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *