नशा मुक्त युवा ही करेंगे बेहतर राष्ट्र निर्माण:अजय सिंह
आदित्यपुर (Adityapur):शिक्षक दिवस के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह अखिल पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह का पंचायत परिषद जिला इकाई की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर परिषद के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने एक-एक कर मुख्य अतिथि अजय सिंह को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने कहा कि आज के समय में युवाओं को सही दिशा दिखाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें अच्छे संस्कार और सकारात्मक सोच देना बेहद जरूरी है। अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि राजनीति में गिरावट के इस दौर में यदि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो वे न केवल एक अच्छे नागरिक बनेंगे, बल्कि भविष्य में बेहतर राजनीतिक नेतृत्व भी कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है। इसलिए युवाओं का व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण और समाज सेवा के प्रति जिम्मेदारी समझाना हर वरिष्ठ नागरिक और राजनीतिक कार्यकर्ता का दायित्व है।
आदित्यपुर के आई-टाइप स्थित अजय सिंह के आवास के समीप आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और उन्हें बधाई दी। युवाओं ने कहा कि अजय सिंह केवल राजनीतिक गुरु ही नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक आदर्श भी हैं। वे बताते हैं कि कैसे परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए बेहतर योगदान दिया जा सकता है।

अजय सिंह के साथ जुड़कर समाज और राष्ट्र निर्माण में कर रहे कार्य
युवाओं ने माना कि वर्तमान की राजनीति में जब अधिकांश नेता अपने व्यक्तिगत हितों में उलझे हैं, तब भी हजारों युवा अजय सिंह के साथ जुड़कर समाज और परिवार निर्माण में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मौजूद युवाओं ने उन्हें रोल मॉडल करार देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से वे आगे भी समाजहित में काम करते रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान अजय सिंह ने युवाओं द्वारा मिले अपार स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि युवाओं का उत्साह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है।
इस मौके पर खुर्शीद आलम, दीपक महतो, विशाल सिंह, रामचंद्र चाकी, कुंदन राय, राजा बावरी, विधान महतो, युवराज सिंह, देवराज महतो, अभिषेक चौरसिया, सनी महतो, सोनू गोराई, आफताब आलम समेत सैकड़ों युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और ऊर्जा से भरा हुआ था।http://Adityapur Political Guru Abhinandan: शिक्षक दिवस पर राजनीतिक गुरु अजय सिंह का किया अभिनंदन ,बोले अजय सिंह नौजवानों को अच्छा व्यक्तित्व देना सभी की जिम्मेदारी