कुमारडूंगी प्रखंड के पंचाबोया से कुंकलपी भाया टुंटाकाटा से चांदबनिया तक 5.5 किलोमीटर सड़क निर्माण का विधायक ने किया भूमि पूजन
इसे भी पढ़े :-
कुमारडूंगी में विधायक निरल पूर्ति ने किया 6.4 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन
Kumardungi : मझगांव विधानसभा के सभी जर्जर सड़कों को फरवरी माह तक सूची बनाकर प्राथमिकता के साथ बेहतर किया जाएगा। यह बातें ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुमारडूंगी प्रखंड के पंचाबोया से कुंकलपी भाया टुंटाकाटा से चांदबनिया तक 5.5 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा।
विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा के सभी जर्जर सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है। फरवरी तक सभी सड़कों को प्राथमिकता के साथ कार्य करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि पूरे राज्य के जर्जर सड़कों का निर्माण करा कर आम जनता को बेहतर सुविधा प्रदान किया जाए। इसी के तहत सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। सड़क बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बने, साथ ही समय के साथ उसे पूरा भी किया जाए। जिससे क्षेत्र के जनता को इसका लाभ पहुंच सके। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। सड़क, बिजली, पानी, मूलभूत सुविधा, स्वास्थ, शिक्षा, खेल, रोजगार सभी क्षेत्र में तेजी के साथ काम किया जा रहा है। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य ने विकास का नया आयाम तय किया है। इसको देखते हुए विपक्ष में बैठी भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसी कारण से कुछ ना कुछ बहाना बनाकर एजेंसियों को सरकार के पीछे लगाया गया है। लेकिन जब तक राज्य की जनता हमारे साथ है कोई भी ताकत झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरकार को हिला नहीं सकती।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रियंका हेंब्रम, महेश कुमार दास, दिनेश चंद्र महतो, सुशील गोप, मुखिया संजू कोडांकेल , रोयबरी सिंकु, मथुरा कोडांकेल, उपेंद्र बागे समेत अन्य मौजूद थे।
http://कुमारडूंगी में विधायक निरल पूर्ति ने किया 6.4 किलोमीटर सड़क का भूमि पूजन