Seraikela: आदित्यपुर में अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष का पूजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए अक्षय नवमी का व्रत रखा और आंवला वृक्ष की 108 बार परिक्रमा कर पूजा की.
आदित्यपुर 2 रोड नंबर 16 पार्क में अक्षय नवमी पर परिवार की सुख समृद्धि के लिए महिलाएं आंवला वृक्ष की परिक्रमा लगा कर पूजा-अर्चना किया .आंवला वृक्ष के नीचे भगवान का भोग लगाया गया.अक्षय नवमी के दिन आंवला वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है. माना जाता है इस दिन विष्णु का वास दिनभर आंवला वृक्ष पर रहता है. अक्षय नवमी पर महिलाओं ने सामूहिक पूजन, आंवला वृक्ष परिक्रमा, सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा पूर्वक संपन्न किए। कार्यक्रम का आयोजन उगता भारत सहयोग समिति की अध्यक्ष ज्ञानवी देवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. जिसे सफल बनाने में गुड़िया देवी, सोनी श्रीवास्तव, सुनीता देवी ,मिनी श्रीवास्तव ,इंद्रजीत तिवारी भूमिका रही।