Chaibasa (चाईबासा) : मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई. बैठक में 5 कैंसर बीमारी से पीड़ित मरीजो के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हो व्यापक रूप से प्रचार प्रसार – राजा राम गुप्ता

इसके पश्चात कराईकेला थाना अंतर्गत जोनुवा गांव निवासी गुरुवारी गागराई (37) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है, जिनका इलाज 777 लाइव हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है.उनके इलाज के लिए 5 लाख रुपए, सदर प्रखंड अंतर्गत घाघरी गांव निवासी श्याम सुंदर लोहार (49) जो जीभ के कैंसर से पीड़ित है, तथा उनका इलाज 777 लाइव हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है. उनके इलाज हेतु 5 लाख रुपए, सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्णिया गांव निवासी गौतम देवगम (21) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है. उनका इलाज अब्दुल रजाक कैंसर इंस्टिट्यूट ईरबा रांची में चल रहा है उनके इलाज हेतु 4.69 लाख रुपए, वही चक्रधरपुर दंदासाईं निवासी सोमी अली (34) जो ओबरी कैंसर से पीड़ित है. उनका इलाज मैहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जमशेदपुर मैं चल रहा है उनके इलाज हेतु 3.45 लाख रुपए, तथा मंझारी थाना अंतर्गत खासपोखरिया गांव निवासी रॉकी देवगम (3) जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है. उनका इलाज अब्दुल रजाक अंसारी कैंसर हॉस्पिटल ईरबा रांची में चल रहा है. उनके इलाज हेतु 4.70 लख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई.
बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री सह चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा के प्रतिनिधि के रूप उपस्थित राजा राम गुप्ता ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत असाध्य रोग योजना को लेकर और अधिक प्रचार प्रसार किया जाने की बात कही. सदर अस्पताल के प्रवेश द्वार में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के प्रचार प्रसार हेतु बैनर फ्लेक्स लगाने की बात कही. ताकि जरूरतमंदों को इसका और अधिक लाभ मिल पाए. बैठक में मुख्य रूप से डॉ बारियल मार्डी, डॉ पॉलिना मुंडू, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन एवं अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://आयुष्मान योजना की राशि का जल्द भुगतान करे सरकार -डॉ.अजय