Jamshedpur (जमशेदपुर) : टेल्को कॉलोनी लिटिल फ्लावर स्कूल में 11वीं का छात्र अर्जुन सिंह ने सीआईएससीई नेशनल एथलेटिक्स मीट 2025 में डिलक्स थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. यह आयोजन बंगलुरू में किया गया था.
गोल्ड मेडल हासिल करना स्कूल और शहर दोनों के लिए गर्व की बात है. इस खुशी में स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर हेल्डा की ओर से अर्जुन सिंह को सम्मानित भी किया है. वह ओपेन स्टेट लेबल में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है. उसका आयोजन धनबाद मे किया गया था.
पढ़ाई-लिखाई में भी है तेज अर्जुन के बारे में बताया रहा है कि वह पढ़ाई-लिखाई में भी तेज है. वह स्टेट लेबल का फुटबॉल खिलाड़ी भी है. बिहार टीम से फुटबॉल में रिपरजेंट भी कर चुका है. घर पर पढ़ाई के साथ-साथ स्पोट्स का भी अच्छा माहौल है.