Chaibasa (चाईबासा) : महावीर मंडल के तत्वाधान में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया. जिसके उपरान्त सभी रामनवमी अखाड़ा को आज से तलवार वितरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा महावीर मंडल के नए कमेटी का गठन, वीरेंद्र यादव बनाए गए अध्यक्ष, पवन कुमार शर्मा महामंत्री
जिसमे महावीर मण्डल के अध्यक्ष ने कहा कि अब रामनवमी की तैयारी अंतिम दौर में है, और इस बार रामनवमी चाईबासा शहर में बहुत धूम धाम से मनाया जाएगा. शस्त्र पूजन कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री रंजीत यादव, महामंत्री दीपक गुप्ता, मुख्य अतिथि सुनील प्रसाद साव, दीपक खिरवाल, मार्गदर्शक राज कुमार रजक, अमित जायसवाल, संरक्षक राकेश पांडे उपाध्यक्ष विक्की रजक, विशाल साव, समीर पॉल, मंत्री अम्बर मधुर,अनूप कुमार प्रजापति ,कोषाध्यक्ष सुमित कर्मकार, प्रेस प्रवक्ता रोशन कुमार जयसवाल, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य दधीचि, पीयूष अग्रवाल, जी समिलित हुए. उक्त जानकारी प्रेस प्रवक्ता रोशन कुमार जयसवाल ने दी.
इसे भी पढ़ें : http://रंजीत यादव महावीर मंडल चाईबासा के 36 वें अध्यक्ष, दीपक गुप्ता बने महामंत्री