चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ी कार्रवाई: मालगाड़ी से चावल चोरी करते चार गिरफ्तार, 101 बोरी बरामद

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ियों से हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ ने गोइलकेरा स्टेशन के पास मालगाड़ी के वैगन का ताला तोड़कर चावल की चोरी करते चार लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मौके से 101 बोरी चावल और तीन टाटा मैजिक वाहन भी जब्त किए गए हैं।

चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का प्रयास नाकाम, एक दलाल गिरफ्तार, बाल संरक्षण टीम की बड़ी कार्रवाई

कैसे हुआ पूरा मामला

सूत्रों के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात गोइलकेरा और महादेवशाल स्टेशन के बीच पोल संख्या 348/8 के पास घटी।
“बीसीएन बोकारो” नामक मालगाड़ी को अपराधियों ने वैक्यूम ड्रॉप कर रोक लिया, ताकि ट्रेन आगे न बढ़ सके। इसके बाद उन्होंने मालगाड़ी के कई वैगनों के ताले तोड़कर चावल की बोरियां नीचे उतारनी शुरू कर दीं।

इसी दौरान, ट्रेन के असामान्य रूप से देर तक रुके रहने पर गोइलकेरा स्टेशन ने आरपीएफ को सूचना दी। सूचना मिलते ही मनोहरपुर आरपीएफ प्रभारी आर.के. पांडे और सब-इंस्पेक्टर जयनंदन मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने रात में ही छापेमारी की।

बोरियों से लदा वाहन जब्त

चार गिरफ्तार, बाकी फरार

छापेमारी के दौरान चार लोगों को मौके से पकड़ लिया गया, जिनमें तीन टाटा मैजिक चालक शामिल हैं। आरपीएफ ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के कुछ सदस्य फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। जब्त किए गए वाहनों में चोरी का माल लोड कर चक्रधरपुर की ओर ले जाने की तैयारी की जा रही थी।

जब्त सामान और जांच

  • 101 बोरी चावल बरामद
  • तीन टाटा मैजिक वाहन जब्त
  • चार आरोपी गिरफ्तार
  • अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से मालगाड़ियों को निशाना बनाकर सरकारी खाद्यान्न की चोरी में संलिप्त रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

पहले भी हुई थी ऐसी वारदात

बता दें कि इससे पहले 10 सितंबर को सोनुवा स्टेशन क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी। जहां चोरों ने मालगाड़ी के तीन वैगनों का ताला तोड़कर 50 बोरी चावल की चोरी की थी। आरपीएफ का मानना है कि दोनों मामलों में एक ही गिरोह शामिल हो सकता है।

 http://Chakradharpur Rail Division: चक्रधरपुर के क्रू लॉबी के समक्ष लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर ने दो घंटे तक दिया धरना, कहा, रनिंग भत्ते में 25 प्रतिशत वृद्धि करे रेलवे