Bihar Election 2025: कहलगांव में रजनीश भारती के समर्थन में पुरेंद्र नारायण सिंह का जनसंपर्क अभियान, बोले– बदलाव तय है

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में सियासी माहौल गर्म हो गया है। चुनावी मैदान में सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। इसी क्रम में झारखंड से पहुंचे राजद के वरिष्ठ नेता पूरेंद्र नारायण सिंह ने शनिवार को कहलगांव क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।

ये भी पढ़े:-Tejashwi Yadav Kahalgon Rally: कहलगांव में तेजस्वी यादव ने रजनीश भारती के समर्थन में की वोट की अपील, पुरेंद्र नारायण बोले- रजनीश भारती करेंगे कहलगांव का सर्वांगीण विकास

जनसंपर्क अभियान चलाते पुरेन्द्र

राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पूरेंद्र नारायण सिंह ने सनहौला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों—भुड़िया, माहिया, विश्वासपुर और पोठिया—का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों से महागठबंधन के घोषणा पत्र की प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की और राजद प्रत्याशी रजनीश भारती के पक्ष में लालटेन छाप पर वोट देने की अपील की.पुरेंद्र ने कहा कि “रजनीश भारती एक युवा, शिक्षित और ऊर्जावान प्रत्याशी हैं, जिनकी जीत से कहलगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।” उन्होंने दावा किया कि रजनीश भारती एनटीपीसी के लगभग 450 करोड़ रुपये के सीएसआर फंड का उपयोग क्षेत्र के विकास में पारदर्शी तरीके से करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि 14 नवंबर को तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। “माई बहिन मान” योजना के तहत महिलाओं को सालाना ₹30,000 की आर्थिक सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और वृद्धा पेंशन ₹1,500 प्रतिमाह की जाएगी।

पोठिया पंचायत में जनसंपर्क के दौरान पुरेंद्र नारायण सिंह ने मुखिया कुंज बिहारी चौधरी और सरपंच विनोदानंद चौधरी से भी भेंट की। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि इस बार बिहार में बदलाव तय है और कहलगांव से महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी।

http://बिहार चुनाव 2025: राघोपुर सीट पर फिर आमने-सामने तेजस्वी यादव और सतीश कुमार, मुकाबला होगा रोमांचक