झारखंडी सरकार में आदिवासी, मूलवासियों, रैयतों और खतियानीयों को विस्थापित करने का खेला जा रहा खेल
Chaibasa (चाईबासा) : राजनगर प्रखंड के ईचा पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम सरजोमडीह में ईचा खरकई बांध विरोधी संघ, कोल्हान बैठक बुलाई गई. जिसमे 87 प्रभावित गांव के प्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा श्री साधु पाड़ेया ने की.
इसे भी पढ़ें : ईचा डैम : 2014 में झामुमो ने किया था अनुशंसा, 2019 के चुनाव में बनाया था मुद्दा
मंत्री और विधायकों का सिर्फ झूठा आश्वासन है मात्र
बैठक में वर्तमान झारखंड सरकार के द्वारा विस्थापितों के हित में एक भी निर्णय-प्रस्ताव नही लिए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और निंदा की गई. हेमंत सोरेन की अगवाई वाली झारखड़ी सरकार से विस्थापितों को काफी उम्मीदें थीं. किंतु ये सरकार भी जुमलेबाज निकली. सरकार के आखिरी मानसून सत्र में कुजू डैम रद्द करने को लेकर जनजातीय परामर्शदातृ परिषद सदस्य सह विधायको (झामुमो) को ज्ञापन सौंपा गया था. मंत्री और विधायकों ने हर बार की तरह सिर्फ झूठा आश्वासन मात्र दिया.
हेमंत सोरेन ने संघर्ष यात्रा और बदलाव यात्रा निकालकर हम विस्थापितों को ठगने का किया काम
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष बिर सिंह बुड़ीउली ने सरकार को चेतावनी दी है कि झारखंडी सरकार में आदिवासी, मूलवासियों, रैयतों और खतियानीयों को विस्थापित करने का खेल खेला जा रहा है. जिस तरह हेमंत सोरेन ने 2019 के चुनाव के पहले झारखंड/कोल्हान में संघर्ष यात्रा और बदलाव यात्रा निकालकर हम विस्थापितों को ठगने का काम किया है. अब संघ कोल्हान में हेमंत सोरेन के मंत्री और विधायकों का शव यात्रा निकलेगी. झामुमो की सरकार ने आदिवासी मूलनिवासियों को न्याय देने का सुनहरा अवसर खो दिया और यह हमलोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये रहे उपस्थित
बैठक में बिर सिंह बुड़ीउली, दशकन कुदादा, सुरेश सोय, रेयांश सामड, उदय बंकीरा, शयाम कुदादा, गुलिया कालुंडिया, बिरसा गोडसोरा, मोनसा बोदरा, कृष्ण बानरा, मनमोहन सिंहदेव, मोतीलाल सामड, सुनील गगराई, रेणु लागुरी, फुलमनी गोडसोरा, नदिया लागुरी, गीता बानसिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : http://ईचा डैम को रद्द करने का अपना वादा पूरा करे, चम्पाई सोरेन – बांध विरोधी संघ