Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित हरिजन बस्ती में बुधवार (19 नवंबर) की शाम लगभग 4 बजे हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्थल से पिस्तौल से दागी गई तीन गोलियों के खोखे भी बरामद किए गए थे।
NH 75ई मुख्य सड़क पर दो युवकों ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार कर भेजा जेल
विवाद कैसे शुरू हुआ?
गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सह एसपी शिवम प्रकाश ने बताया कि घटना की जड़ में पुराना आपसी विवाद था। उनकी जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश राम रवि अपने दो साथियों के साथ हरिजन बस्ती निवासी मुकेश साव से मिलने गया था। उसी समय वहां मुकेश साव का दोस्त अमन कुमार भी मौजूद था।

बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई। विवाद तीखा होने पर अमन कुमार ने मुकेश साव से पिस्तौल मांगी। पिस्तौल मिलते ही अमन ने मुकेश राम रवि और उसके साथियों को डराने के लिए हवा में तीन राउंड गोली चला दी। अचानक हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहशत में आ गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
मामला दर्ज, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन खोखे बरामद किए। शिकायत मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया तथा पुलिस ने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की। देर रात की अभियान में पुलिस को सफलता मिली और मुख्य आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
अमन जेल भेजा गया, साथी की तलाश जारी
गिरफ्तारी के बाद अमन को आर्म्स एक्ट और संबंधित धाराओं के अंतर्गत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना में नाम आने के बाद मुकेश साव अब फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि मुकेश साव का संबंध नशे के धंधे और अवैध हथियार सप्लाई से रहा है, हालांकि पुलिस ने इन दावों की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और मामले के हर पहलू की जांच जारी है।
इस घटना से हरिजन बस्ती और आसपास के इलाकों में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि आरोपी के बाकी सहयोगियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

