Chaibasa:- मां भगवती मंदिर केरा परिसर में रविवार को सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय सम्मेलन के गठन को लेकर कोल्हान के 3 जिलों के राजपूतों की एक विशाल तैयारी बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पश्चिम सिंहभूम सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले के क्षत्रिय समाज के प्रमुख सदस्य मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता सरायकेला राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने किया.
इस बैठक में आगामी 16 अक्टूबर 2022 को राजनगर के चालियामा शिव मंदिर में आयोजित सिंहभूमि क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय सम्मेलन पर चर्चा की गई. इस दौरान कमेटी के प्रारूप वह नियमावली भी तय किया गया. बैठक में पोड़ाहाट चक्रधरपुर, सरायकेला खरसावां, ईचागढ़, चांडिल ,धालभूमगढ़, गम्हरिया, ईचा, मनोहरपुर, आनंदपुर के अलावे अन्य जोन के सदस्यों ने कहा कि हर हाल में सम्मेलन को सफल बनाना है. तैयारी के दौरान बताया गया कि केंद्रीय सम्मेलन में देश के प्रमुख राजपूत नेता शामिल होंगे. इसके लिए विशाल आकार में मंच आदि बनाया जा रहा है. सम्मेलन में कोल्हान भर से राजपूत समाज के महिला वह पुरुषों को शामिल होना है. इसके लिए घर घर में जाकर संपर्क स्थापित किया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय सम्मेलन में सिंह भूमि क्षत्रिय महासभा का केंद्रीय कमेटी का गठन होगा. इसके लिए भी हर जोन को दिशा निर्देश दिया गया है.
बैठक में प्रमुख अनूप कुमार सिंह देव, मनोज सिंह देव,हेमंत कुमार सिंह देव, आरएन सिंह, काका कदम, उदय कुमार सिंह देव उमेश कुमार सिंहदेव, जवाहरलाल शाहदेव, रूपेश कुमार सिंह के अलावे तीनों जिले के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे.