Chaibasa (चाईबासा): पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एवं रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से प्रायोजित शतरंज समर कैंप का आज उद्घाटन सीताराम रुंगटा रीक्रिएशन हॉल टाऊन क्लब में संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे महासचिव बसंत खंडेलवाल के द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जिला शतरंज संघ की हुई वार्षिक आमसभा, सीताराम रुंगटा की 104वीं जयंती पर होगा ब्लिट्ज टीम चैंपियनशिप

महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि यहां समर कैंप 10 दिनों तक चलेगा और हर दिन बच्चों को शतरंज की विभिन्न बारीकियां के बारे में अवगत कराया जाएगा. इस समर कैंप में कुल 53 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस कैंप के मुख्य प्रशिक्षक मनीष शर्मा रहेंगे एवं कई अतिथि प्रशिक्षक भी इस कैंप में बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ कई तरह की शतरंज की गतिविधियों में निरंतर रूप से बढ़ोतरी कर रहा है. जिसमें से एक मुख्य कार्यक्रम शतरंज समर कैंप है और उन्होंने इसके लिए संघ के अध्यक्ष एवं एस आर रुंगटा ग्रुप का विशेष रूप से धन्यवाद दिया. समर कैंप का जायजा लेने पहुंचे संघ के अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने कैंप के ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रयासों की सराहना की एवं विशेष रूप से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. आज जूनियर ग्रुप के बच्चों को पीस मूवमेंट का प्रशिक्षण दिया गया एवं सीनियर ग्रुप के बच्चों को पोजीशनल प्ले के बारे में विशेष जानकारी दी गई.
मंच का संचालन अर्पित खिरवाल ने किया. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, प्रदीप पसारी एवं पुरुषोत्तम सराफ भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : http://West Singhbhum : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की विशेष आमसभा का हुआ आयोजन