Jamshedpur:जमशेदपुर एवं इससे सटे सरायकेला जिले के ड़ोबो-पुडिसिल्ली में प्रकृति सौंदर्य के बीच एक नए और भव्य रिसोर्ट का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार देर शाम झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) के डायरेक्टर प्रेम रंजन ने फीता काटकर किया.

पुडिसिल्ली मोड़ से कुछ ही दूरी पर स्थित नेचर वाइब्स रिजॉर्ट ,प्रकृति की मनोरम छंटा के बीच बनाया गया है। यहां जमशेदपुर शहर और आसपास क्षेत्र के लोगों को सुकून से पल बिताने के लिए कई सुख सुविधाएं मौजूद हैं। आयोजित उद्घाटन समारोह में झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के डायरेक्टर प्रेम रंजन के अलावा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, झारखंड बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह टीटू, डॉ अशोक कुमार, रिसोर्ट के प्रोपराइटर अमित कुमार सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रेम रंजन ने कहा कि लोगों को शहर के भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर प्रकृति के बीच एक नया अनुभव प्राप्त होगा। इन्होंने बताया कि भव्य रिसोर्ट का निर्माण हुआ है जिसका फायदा टूरिज्म के क्षेत्र में भी आगे देखने को मिलेगा।मौके पर मौजूद पुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि शहर वासियों को डेस्टिनेशन वेडिंग, शादी- पार्टी, रिसेप्शन जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों के लिए नेचर वाइब्स रिजॉर्ट में कई सुविधाएं मौजूद हैं.

3 एकड़ में बना है रिजॉर्ट
नेचर वाइब्स रिजॉर्ट के प्रोपराइटर अमित कुमार सिंह ने बताया कि कुल 3 एकड़ में रिजॉर्ट फैला हुआ है। जिसमें 5,000 स्क्वायर फीट का एसी हॉल ,शुरुआत में 10 सुपर डीलक्स कमरे, रूफटॉप रेस्टोरेंट एवं बार, स्विमिंग पूल, लॉन, जैसे कई सुविधाएं उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन्होंने बताया कि रिसॉर्ट एक शांत जगह प्रदान करता है, जहाँ आप आधुनिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हुए प्रकृति की सुंदरता में डूबे रहेंगे। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, संदीप कुमार सिंह समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे।