चाईबासा : अपराधियों ने सिर में मारी गोली, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा स्थित बड़ा नीमडीह न्यू कॉलोनी में रविवार की रात लगभग 10:50 बजे अज्ञात अपराधियों ने सुमित यादव को उसके घर से बाहर बुलाकर सिर में गोली मार दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में समय ने दम तोड़ दिया.

घर के आंगन में खाना बना रही थी महिला, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी हत्या, पति पर भी हुआ हमला

रविवार की रात सुमित अपने घर में था अज्ञात अपराधियों ने उसे घर के बाहर आवाज देकर बुलाया और उसके सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही पूरे मोहल्ले के लोग बाहर आकर देखा तो सुमित यादव सड़क पर खून से लथपथ गिरा पड़ा था.

सुमित यादव

खून से लथपथ घायल सुमित यादव को परिजनों व मुहल्ले के लोगों की मदद से चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया. जंहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ बहामन टूटी और थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पहुंचकर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और जांच में जुट गए.

एसडीपीओ बहामन टूटी ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है. और संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है. इसके साथ ही मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.

अबतक पुलिस अपराधियों की पहचान नहीं कर सकी है. जब तक अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नही कर लेती तब तक सुमित यादव को क्यों निशाना बनाया गया यह एक सवाल ही बनाकर रह गया है. जितने लोग उतनी बातें कर रहे हैं.

http://युवक को मारी गोली, हुई मौत, अपराधी हुआ फरार, जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था पर जताई चिंता, लॉ एंड ऑर्डर है फेल : विधायक राज सिन्हा