Chaibasa (चाईबासा) : कोल्हान आदिवासी एकता मंच के बैनर तले शुक्रवार को चाईबासा में कुड़मी-महतो द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में बाइक रैली निकाल कर सांकेतिक विरोध जताया गया. आक्रोश बाइक रैली में सैकड़ों बाइक रैली शामिल था.
इस रैली के मध्यम से केंद्र व राज्य सरकार, सांसद व विधायकों का जमकर विरोध जताते हुए आक्रोश नारेबाजी की गयी. कुड़मी-महतो आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग का समर्थन करने वाले सांसद/विधायक सहित राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रति मुर्दाबाद का आक्रोश नारेबाजी कर चेताया गया. रैली में काफी भीड़ रहने से टाउन में जाम की स्थिति रही और जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा है.
ओत गुरु लाको बोदरा को श्रद्धांजलि देकर शुरू हुआ आक्रोश बाइक रैली
कुड़मी-महतो द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग के विरोध में चाईबासा में निकली गई बाइक रैली से पहले टाटा कालेज परिसर स्थित देशाउली में गोवरी गीत तथा वंरग क्षिति लिपि अविष्कारक ओत गुरू लाको बोदरा का जंयती के अवसर पर उसके तस्वीर में माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद विधिवत रैली सुबह 11 बजे चाईबासा स्थित टाटा कालेज मैदान से निकल कर तांबों चौक, टुंगरी ओवरब्रिज, घंटाघर, पोस्ट आफिस चौक, सदर थाना, पेट्रोल पंप, बड़ी बाजार होते हुए सुफ्फलसाई चौक तक गई. उसके वहां से वापसी बड़ी बाजार, मंगलाहाट, बस स्टैंड, सदर बाजार, कोर्ट रोड, महुलसाई, गितिलपी चौक व आईटीआई कालेज (चाईबासा) होते हुऐ आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू में समाप्त हुआ. जहां सभी लोगों की उपस्थिति सभा हुई.
इस दौरान कोल्हान आदिवासी एकता मंच अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चम्पिया, सचिव रवि बिरुली, वीर सिंह बिरुली, संयोजक यदूनाथ तियू, आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, युवा महासभा महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, मामु संघ अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा, ईचा खड़कई बांध विरोधी संघ अध्यक्ष बिरसिंह बुड़ीउली, उपाध्यक्ष रेयंस सामड, सचिव सुरेश सोय, कोल्हान स्वशासन एकता मंच अध्यक्ष कुसूम केराई, सेवानिवृत्त संगठन अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा, जागो आदिवासी जागो अध्यक्ष मोरारी अल्डा, सहित विभिन्न आदिवासी समाजिक संगठनों ने सैकड़ों समर्थन बाइक रैली में शामिल हुए.