चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के निमित्त गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और उनके सहयोगी पदाधिकारियों कर्मचारियों के संग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त के द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी और सहयोगी पदाधिकारी, कर्मचारियों को उनके कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया।
इसके साथ ही उन्हें ससमय कार्य को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें विशेष रूप से प्रशिक्षण कोषांग और कार्मिक कोषांग को डेटाबेस बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही साथ विधि व्यवस्था और एमसीसी कोषांग को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ बैठत का आयोजन किया गया। बैठक में सभी क्षेत्रों में क्लस्टर को चिन्हित करना और उसमें एमएएफ मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया गया। बैलट बॉक्स का डिस्पैच जिला मुख्यालय चाईबासा और बैलट बॉक्स का रिसीविंग संबंधित अनुमंडल में किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा बल मुहैया कराया जाएगा। साथ ही साथ क्लस्टर से मतदान केंद्र और मतदान केंद्र से वापस संबंधित अनुमंडल आने में किसी भी पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए इस पर विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र के रूट चार्ट बनाने के लिए निर्देशित किया गया ताकि पोलिंग पार्टी को सुरक्षा बल के साथ भेजकर निरपेक्षतापूर्ण चुनाव संचालित कराया जा सके।