Chaibasa:- निषाद समाज चाईबासा ने हर साल की भांति इस सावन माह के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने वाले डाक कांवरिया और भक्तजनों के लिए विभिन्न प्रमुख स्थलों में नि:शुल्क सेवा स्टॉल लगाया. जिसमें टोटो प्रखंड कार्यालय समीप पकौड़ी, आलू चोप, बैगनी एवं शुद्ध पेयजल वितरण किया गया. वही सेरेगंसिया मुख्य मार्ग में मेडिसिन glucon-d चॉकलेट, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया और इसके आगे जगन्नाथपुर मेन रोड में गर्म दूध, गर्म पानी,और चाय का वितरण किया गया.
आयोजन को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष रोहन निषाद, सचिव संतोष निषाद, महासचिव लल्लन निषाद, कोषाध्यक्ष बिहारी निषाद, उपाध्यक्ष अंकित निषाद ,संयुक्त सचिव मुकेश निषाद, उपाध्यक्ष बसंत निषाद उर्फ बिट्टू, समाज के वरिष्ठ गणेश निषाद, रोशन निषाद, राजेश चौधरी हिमांशु निषाद, प्रियांशु निषाद सरस निषाद,बबलू निषाद, नरेश निषाद, सूरज निषाद राजू निषाद अंकुर निषाद, रवि निषाद, विशाल निषाद, कृष्णा निषाद समाज महिलाएं के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार संदीप कुमार ने सेवार्थ में योगदान दिया.