Chaibasa :- चाईबासा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में “अफीम की खेती कानूनन अपराध है” के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका सकारात्मक पहलू सामने आया है. इसी के तहत आज बंदगांव थाना अंतर्गत सावनिया पंचायत के ग्राम लागूरा के ग्रामीणों द्वारा अफीम की खेती के कुप्रभाव को समझकर अफीम की खेती को खुद ही नष्ट कर दिया.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार बंदगांव थाना के पुलिस पदाधिकारी ने अपने थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफीम के कुप्रभावों को समझाया. जिसके बाद बंदगांव थाना के सावनीया पंचायत के लागुरा गांव के ग्रामीणों ने खेतों में लगाए गए अफीम के पौधों पर खुद ही ट्रैक्टर चला कर अफीम के पौधों को उखाड़ फेंका. बंदगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि लागूरा गांव में लोगों ने अपने खेतों में अफीम की खेती की है. जिसके बाद थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने ग्राम प्रधान बाजू मुंडारी की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें अफीम की खेती और उसके सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. इस बैठक से ग्रामीण इतने प्रभावित हुए की उन्होंने खुद से ही अफीम के पौधों को हटाने का फैसला लिया और आगे से अफीम की खेती नही करने की भी कसमें खाई. ग्रामीणों ने अफीम की जगह अन्य सब्जियों की खेती करने की ठानी है. बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी विकास कुमार, एसआई अविनाश कुमार, एसआई अमीर हामजा, एसआई निर्भय कुमार और एएसआई दिलीप कुमार के अलावा अन्य बल मौजूद रहे.