Chaibasa :- चाईबासा शहर के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में श्री श्री सरस्वती हरी बोल दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शारदा संगीतालय के अलावा शहर के अन्य कलाकारों ने भी भाग लिया. दुर्गा, काली, सरस्वती, लक्ष्मी, ब्रह्मा, विष्णु, महेश्वर, गणेश, कार्तिक के रूप में नन्हे नन्हे बच्चों ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया. महिषासुर के लिए नरेंद्र राम ने अपना भूमिका निभाई, रक्तबीच राक्षस का रूप में नजर आए रवि, इसके साथ ही कलाकारों ने गीत संगीत के जरिए दर्शकों का मन मोह लिया. लोगों ने भी महिषासुर नित्य नाटिका देखकर काफी खुश हुए,
शारदा संगीतालय के निदेशक मानस राय ने कहा इस कार्यक्रम को उनके गुरुजी सचिन सेनगुप्ता के द्वारा विगत 30 वर्षो से किया जाता रहा है पर विशेष कारणों से वो इस बार शहर से बाहर है. इसलिए शारदा संगीतालय ने इस बार इस कार्यक्रम को करने का बीड़ा उठाया. महिषासुरमर्दिनि कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रणब दारिपा, देबाशिस चैटर्जी, रमेश दास, वापी कुंडू के अलावा हरि बोल कमेटी के पूरे सदस्य ने अहम भूमिका निभाई.