Chaibasa :- आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आयोजित समर कैंप टेस्ट सीरीज परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. परिणाम घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिव्या भारती सभागार में किया गया.
विभिन्न ग्रुप के विजेता प्रतिभागी
जिसमें ग्रुप ए में प्रथम स्थान शिवा खलखो, सेताहाका चक्रधरपुर, द्वितीय रितेश कुजूर, नदीपार चाईबासा, तृतीय तनीषा कच्छप, नदीपार चाईबासा
ग्रुप बी में प्रथम स्थान पायल ठाकुर, सेनटोला चाईबासा, द्वितीय स्थान अनीषा लकड़ा मेरीटोला, तृतीय स्थान सबिता कुजूर पठनमारा चक्रधरपुर
ग्रुप सी में प्रथम स्थान रोहन तिग्गा, द्वितीय स्थान युवराज लकड़ा तृतीय स्थान इंद्रोदय कच्छप ये तीनों बानटोला चाईबासा से हैं. इन सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इस समर कैंप टेस्ट सीरीज परीक्षा परिणाम घोषणा एवं प्राइज वितरण समारोह में संस्था के कैलाश लकड़ा, सुशील उरांव, बबलू खलखो, धर्मा तिग्गा, श्याम कच्छप के अलावा संस्था के पूर्व अध्यक्ष विश्वकर्मा टोप्पो, वर्तमान अध्यक्ष हरीश लकड़ा, उपाध्यक्ष भगवानदास तिर्की, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र उरांव, सचिव डोमा मिंज, उपसचिव गामा बरहा की अहम भूमिका रही.
कार्यक्रम में गणेश कुजूर, दुर्गा कच्छप, भारत भूषण खलखो, सूरज उरांव, संचु तिर्की, संजय लकड़ा, रमेश लकड़ा, बबला रजक, रोमोल कच्छप, तारा तिर्की, अन्नु कुजूर, राजश्री मिंज, सरिता तिर्की समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.