Jamshedpur: झामुमो के कादावर नेता बागी तेवर अपनाकर चंपाई सोरेन अपने नए अध्याय यात्रा के तहत पांचवें दिन पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा क्षेत्र पहुंचे जहां मंत्री चंपई सोरेन फुटबॉल मैच में शामिल होकर अपार जनसमुह को संबोधित करते हुए समर्थकों मुलाकात की।

ये भी पढे: Saraikela Champai New Chapters Journey-4:चंपाई ने सरायकेला में शक्ति प्रदर्शन कर मांगा जनता से समर्थन, राजनीतिक विरोधियों को चंपाई की दो टूक देखें Video
बहरागोड़ा के दूधियाशोल फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित हुए लाख टाकिया इनामी फुटबॉल प्रतियोगिता में शरीक होकर चंपाई सोरेन ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए एकजुट होकर समर्थन मांगा। मौके पर मंत्री के पुत्र सिमल सोरेन, बाबूलाल सोरेन और बबलू सोरेन साथ-साथ मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि नए संगठन बनाने अथवा राजनीतिक सफर में नए साथी के तलाश की विकल्प अगले दो से तीन दिनों में घोषणा कर देंगे।सरायकेला जिले से पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा तक कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री के साथ काफिले में हजारों लोग शामिल हुए।
