Chatra : आगामी 20 मई को होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. चुनाव में भाग्य आजमा रहे भाजपा और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. चतरा से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाने पहुंचे भवनाथपुर विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला है.
राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद को संविधान से ऊपर समझते – भाजपा प्रदेश प्रवक्ता
कालीचरण सिंह के आवासीय परिसर बैजनाथ अंबिका भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हांथो लेते हुए कहा है कि कांग्रेस की गारंटी 65 वर्षों तक देश की जनता ने देख चुकी है. 65 साल में देश को 13 प्रधानमंत्री कांग्रेस ने दिया है। बावजूद गरीबी हटाओ व गरीबी भगाओ का नारा देने वाली कांग्रेस की सरकार में गरीबी जहां थी वहीं की वहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि गरीबों का भूख तक नहीं मिटा पाई कांग्रेस पार्टी. भानु प्रताप ने कहा कि अगर किसी ने गरीबों का भूख मिटाया, गरीबों के घरों में दो छटाक का अनाज भी दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. गरीबी उन्मूलन से लेकर देश के नवनिर्माण तक आज अगर कोई काम कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
