पहली किस्त के तौर पर 10 हजार लेते रंगे हाथ धराया, 60 हजार की मांगी थी रकम
Chatra (चतरा) : चतरा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी हजारीबाग की टीम नें एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की हैं. सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी के गोपनीय कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को दस हजार रूपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: लोयाबाद थाना के एएसआई को 10 हजार रिश्वत लेते, ACB की टीम ने किया गिरफ्तार
एसीबी एसपी आरिफ इकराम के निर्देश पर सिमरिया पहुंची टीम नें जाल बिछाकर सिमरिया एसडीओ सह डीसीएलआर के कार्यालय परिसर से ही कंप्यूटर ऑपरेटर को दबोचा गया हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर की गिरफ्तारी सिमरिया के शिला ओपी क्षेत्र अंतर्गत इचाक नावाटांड गांव निवासी अनिल कुमार की शिकायत पर हुई हैं. ऑपरेटर आफताब नें अनिल से भूमि मापी से सम्बंधित भू-अर्जन कार्यालय सिमरिया में लंबित वाद का जजमेंट उनके पक्ष में लिखवाने के नाम पर 60 हजार रुपया बतौर घुस माँगा था. जिसका पहला किस्त के तौर पर उससे 10 हजार रूपये मांगी गई थी. इसी दौरान आफताब को एसीबी की टीम नें रंगे हाँथ दबोचने में सफलता हासिल की हैं. पकड़ने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब को टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई.
इस बाबत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिला पुलिस पिकेट अंतर्गत ईचाक, नावाटांड निवासी आवेदक अनिल कुमार नें आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया था कि इनके द्वारा सिमरिया थाना अंतर्गत खाता 22 प्लौट 1166, रकबा 88 डिसमिल मधे रकबा 31.5 डिसमिल जमीन की मापी को लेकर भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सिमरिया के न्यायालय में अपील दायर किया था। जिसका वाद संख्या 21/23-24 है. इनके वाद में दोनो पक्षों का ब्यान दर्ज हो चुका है. जिसके बाद भूमि सुधार उप-समाहर्ता का निर्णय आना बाकी है. अपने वाद से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये जब आवेदक एलआरडीसी सिमरिया के स्टेनो सह एसडीओ के गोपनीय कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब से मिले तो उनके द्वारा पक्ष में निर्णय लिखवा देनें के नाम पर 60 हजार रूपये घुस की मांग की गई. जिसकी शिकायत उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में दर्ज कराया था.
एसीबी एसपी नें प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया हैं कि आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया. सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा आवेदक से अग्रम राशि के तौर पर 10 हजार रूपया रिश्वत माँगे जाने की बात सत्य पाने के बाद परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी हजारीबाग थाना कांड संख्या 03/2025 पंजीकृत कर दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाहों के उपस्थिति में गठित ट्रैप टीम के द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर (गोपनीय) अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यालय, सिमरिया आफताब अंसारी को 10 हजार रुपया लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया हैं. आफताब सिमरिया के ही पुंडरा गांव का रहने वाला हैं.
इसे भी पढ़ें : http://एसीबी ने मुखिया को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार