Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला के विधानसभा क्षेत्र जगन्नाथपुर के बाजार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित मंहगाई पर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जगन्नाथपुर विधानसभा अंतर्गत हाटबाजार में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया.
इस दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेेेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर आलोचना की गई. हाल के दिनों में अप्रत्याशित रूप से खाद्य पदार्थों से लेकर सभी चीजें में मूल्य वृद्धि होने से सामाजिक और आर्थिक रूप से लोगों पर असर पड़ रहा है. जहां एक ओर महंगाई बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर तुलनात्मक रूप से आम लोगों की आय नहीं बढ़ पा रही है. मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण दैनिक रोजगार पर भी असर पड़ा है. छोटे दुकानदार और छोटे उद्योग बंद की स्थिति में है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां केंद्र की सरकार संभाल नहीं पा रही है और लगातार घाटे में रहने के कारण निजी क्षेत्र में बेचकर रोजगार के अवसर को भी खत्म कर दे रही है.
कार्यक्रम में प्रभारी चंद्रशेखर दास एवं सह प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा के अलावा प्रखंड अध्यक्ष जगन्नाथपुर ललित दोराईबुरु, नोआमुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, ओबीसी मोर्चा जिला सचिव बसंत गोप, अरशद इकबाल, पप्पू खान, वरिष्ठ कांग्रेसी विपीन लागुरी, राजू हेंब्रम, 20 सूत्री सदस्य आबिद हुसैन, जगन्नाथपुर प्रखंड उपाध्यक्ष इकबाल आलम, चंचल यादव, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, लाल मोहन दास, जगन्नाथपुर प्रखंड महासचिव अफताब अलम, मालू का पंचायत अध्यक्ष सनातन सिंकु, पटाजैत पंचायत अध्यक्ष दिनेश प्रधान, रंजीत गागराई, मंजर, इत्यादि अन्य कांग्रेसी गण मौजूद थे