Jamshedpur :- टाटा पावर के अंतर्गत कार्यरत अभिषेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कई ठेका मजदूरों को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिला है. इसके विरोध में गुरुवार को मजदूर नेता अंबुज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में मजदूरों ने टाटा पावर गेट के समक्ष प्रदर्शन किया.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
सभी बकाया वेतन देने की मांग पर अड़े थे. इसकी जानकारी मिलने पर अभिषेक कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि बिट्टू कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और मजदूर नेता अंबुज कुमार ठाकुर से वार्ता की. जिसमें यह तय हुआ की 15 दिसंबर तक सभी मजदूरों के अकाउंट में वेतन भेज दिया जाएगा.

इस पर सहमति बनने के बाद सभी मजदूर वापस लौट गए. मौके पर मुख्य रूप से अंबुज कुमार ठाकुर, एन नंदा पॉल, सत्येंद्र सिंह और ज्वाला सिंह उपस्थित थे.