Chaibasa (चाईबासा) : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर चाईबासा के बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में जिला प्रशासन एवं जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता एवं खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चन्दन कुमार, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाहमन टुटी उपस्थित थे.
Saraikela OLYMPIC Proud Moment: आदित्यपुर निवासी झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन कोषाध्यक्ष “पेरिस ओलंपिक 2024” बॉक्सिंग पर्यवेक्षक नियुक्त, पहली बार झारखंड से ओलंपिक के लिए पर्यवेक्षक की हुई नियुक्ति
इस अवसर पर जिला खेल विभाग के द्वारा अतिथियों के हाथों जिला के विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
क्राॅस कंट्री दौड़ के विजेताओं को नगद राशि एवं मेडल देकर किया गया सम्मानित –
पुरूष वर्ग 10 किमी० – प्रथम- गुलशन डुंगडुंग, द्वितीय – सतीश कु० महतो, तृतीय – मांगू ईचागुटू, चतुर्थ- लालु कालुंडिया,पंचम- रंजीत पुरती।
महिला वर्ग 8 किमी० – प्रथम – बामाई तिरिया, द्वितीय – दिलकी पाड़ेया, तृतीय – मोनिका सावैयां, चतुर्थ-सोनाली पिंगुवा,पंचम- प्रिया सोय।
ओलंपिक संघ द्वारा जिला ओलंपिक संघ के कार्यालय में उपायुक्त का स्वागत भी किया गया, जहां खेल एवं खिलाड़ियों की समस्याओं से महासचिव अजय नायक ने अवगत कराया. इस पर उपायुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि यथासंभव खेल एवं खिलाड़ियों की समास्याओं का निदान करेंगे, ताकि जिला के और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
ओलंपिक दिवस के तहत 23 से 25 जून तक चलेंगे खेल प्रतियोगिताएं