Chaibasa (चाईबासा) : मंझारी प्रखंड अंतर्गत रोलाडीह पंचायत के दोकट्टा और गुनियाबासा के बीच सड़क किनारे स्थित सार्वजनिक मैदान पर बालू चोरों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का भंडारण किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अवैध गतिविधि पर गहरी चिंता जताई है.
जानकारी के अनुसार, यह मैदान सार्वजनिक उपयोग हेतु आरक्षित है, लेकिन अब यह बालू माफियाओं के अवैध भंडारण स्थल में तब्दील हो चुका है. इससे न केवल सरकारी नियमों का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि पर्यावरण और स्थानीय लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो रहा है.

इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामहरि गोप ने X (पूर्व ट्विटर) पर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम @DC_Chaibasa को टैग करते हुए अवैध भंडारित बालू को तत्काल जब्त करने तथा दोषियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. उन्होंने जिक्र किया है कि प्रशासन की निष्क्रियता से बालू माफियाओं का हौसला बढ़ता जा रहा है. यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो यह सार्वजनिक स्थल पूरी तरह नष्ट हो सकता है.
ग्रामीणों ने की अपील
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों पर सख्त रोक लगाई जाए और दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.
http://Chaibasa News : अवैध बालू कारोबारियों ने थाना प्रभारी को ट्रैक्टर से कुचलने के किया प्रयास, बालू में गाड़ देने की दे डाली धमकी