Adityapur: आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंची 10 वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी के मौत मामले के बाद परिजनों द्वारा हंगामा तोड़फोड़ और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम किए जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक कुमार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
आराध्या कुमारी, फाइल फोटो
थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत के बाद धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे मामले की पड़ताल जारी है. गौरतलब है कि 4 जनवरी को मृत बच्चे आराध्या कुमारी के पैर में चोट लगने पर डॉक्टर अभिषेक कुमार ने बच्ची का इलाज करते हुए कच्चा प्लास्टर लगाया गया था. बाद में बच्ची का पैर और चेहरा अचानक फूलने लगा जिसके बाद परिजन दोबारा मंगलवार को अस्पताल पहुंचे थे जिस पर अस्पताल ने मामले को रेफर किया था इस बीच टीएमएच ले जाने के क्रम में बच्ची की मौत हो गई थी।
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को बताया निराधार
शिवा नर्सिंग होम के संचालक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि डॉ अभिषेक द्वारा कच्चा प्लास्टर किया गया था। जिसे परिजनों ने खुद हटा दिया था। इस बीच बच्ची के पैर और चेहरे पर सूजन होने से उन्होंने टीएमएच या अन्य चिकित्सकों से दिखाने की सलाह दी थी।