Jamshedpur (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित साकची के राज क्लब में मंगलवार देर गोली चलने से अफरा तफरी मच गई. मौका था गणेश पूजा का, इस दौरान आयोजित एक म्यूजिकल कार्यक्रम में अचानक बवाल मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो म्यूजिक पार्टी के दौरान कुछ युवक स्टेज पर चढ़ गए और स्टेज पर युवतियों से छेड़खानी करने लगे. स्टेज पर छेड़छाड़ होता देख जब लोगों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ने लगा और मारपीट होने लगी.
मारपीट इस हद तक बढ़ गई कि पूरा माहौल बिगड़ गया और युवक ने गोली चला दी. फायरिंग की इस घटना से पूरे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. मौके पर मौजूद लोगों ने गोली चलाने में राहुल राय और राहुल तिवारी नामक युवक शामिल होने की बात कही.
इधर, गोली चलने की सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. तब तक गोली चलाने वाले युवक भाग खड़े हुए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस क्लब परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाले रही है. पुलिस की माने तो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.