गोड्डा: ललमटिया चौक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा जॉन किस्कू पर फायरिंग, पुरानी रंजिश की आशंका

Godda (गोड्डा) : गोड्डा के ललमटिया में देर शाम जॉन किस्कू नामक व्यक्ति पर अज्ञात अपराधियों ने बीच चौक पर गोली मार दी. अज्ञात अपराधियों द्वारा ललमटिया चौक पर चार राउंड फायरिंग की गई.

इसे भी पढ़ें : जुगसलाई: अपराधियों ने पहले युवक को मारी गोली, फिर अस्पताल पहुंचाकर हो गये फरार

अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोलियों में से दो गोली जॉन किस्कू की मोटरसाइकिल पर लगी है और एक गोली जॉन किस्कू को लगी है. इस घटना में जॉन किस्कू घायल हो गया. जिसके बाद तुरंत उसे महागामा रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां से जॉन किस्कू को गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
मौके पर पुलिस को 3 खोखा भी बरामद हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जॉन किस्कू झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता है.

http://Adityapur Late night Firing: युवा राजद जिला अध्यक्ष के भाई को मारी गोली, ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां