Chaibasa (चाईबासा) : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में भारत के पूर्व राजदूत व वर्तमान में प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. दीपक बोहरा का शुभागमन हुआ. उन्होंने आर्मेनिया, जॉर्जिया, सूडान, दक्षिण सूडान, पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के राजदूत रूप में कार्य किया है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम
उन्होंने विद्यालय के कक्षा षष्ठ से दशम तक के भैया-बहनों को अभिप्रेरित किया. भारत की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु था, विश्व गुरु है और विश्व गुरु रहेगा. आज भारत ने अपने सभी क्षेत्रों में क्रमिक विकास किया है. आज वह आत्मनिर्भर है. उसे आज किसी दूसरे देश से सहायता लेने की जरूरत नहीं है बल्कि वह आवश्यकता पड़ने पर दूसरे देश को मदद करने में सक्षम है. इस प्रगति के पीछे हमारी सभ्यता-संस्कृति और भारतीयता रही है. इस तरह उन्होंने अन्यान्य उदाहरण के माध्यम से भारत की महिमा का बखान करते हुए बच्चों को प्रेरित किया और कहा कि हमें एकजूट होकर रहना है ताकि हम दूसरों पर भारी पड़ें.
डॉ बोहरा ने विद्यालय के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र को भेंट स्वरूप एक उपहार दिया. उनका स्वागत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामध्यान मिश्र, प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, रो.अनिल शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी तथा रोटरी क्लब, चाईबासा के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : http://पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में छात्राओ के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन