Chaibasa (चाईबासा) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक स्थित शहीद राम भगवान केरकेट्ट के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शहीद राम भगवान केरकेट्टा कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे.
उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा शहीद राम भगवान केरकेट्टा अमर रहे नाम के नारे लगाएं गये भारत माता की जय ,वंदे मातरम, जय हिंद, भारतीय सैनिक जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
इस मौके पर झारखंड सरकार पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ता विजय दिवस मना रहे हैं, हम सभी को भारत माता की रक्षा में तैनात सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए. क्योंकि वह भारत की और हम सभी की रक्षा के लिए अपने घर द्वार छोड़कर पर त्यौहार छोड़कर सीमा पर निरंतर अपना समय दे रहे हैं. कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों के गौरव का प्रतीक है और आज वर्तमान समय में हमारी सीमाएं और मजबूत हुई है. सैनिकों का मनोबल भी बढ़ रहा है. यह आज के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिन है की विकट परिस्थितियों में भी वे सैनिकों के साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय पांडे, गीता बालमुचू, सतीश पुरी प्रताप कटियार रवि शंकर विश्वकर्मा रंजन प्रसाद, रूपा दास, कामेश्वर विश्वकर्मा राकेश पोद्दार, रोहित दास नितिन विश्वकर्मा, मुकेश योगी, जगदीश निषाद दुनिया कुमार, अमित सिंह, मृदुला रानी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
http://DISHA MEETING IN CHAIBASA : दिशा की हुई बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा