Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में ठगी का मामला प्रकाश में आया है जहां नौकरी दिलाने के नाम पर उड़ीसा के युवक से 18 सौ रुपए की ठगी कर ली। जब बुधवार को ओडिशा से युवक नौकरी करने के लिए कंपनी के गेट के पास पहुंचा तो पता चला को ज्वाइनिंग लेटर और गेट पास सब फर्जी बनाकर दे दिया गया है।
ठगों के झांसे में आया बेरोजगार
ओडिसा का रहनेवाला बुधन मुर्मू ने बताया की उसे नीरज नामक युवक ने संपर्क कर रामकृष्ण फॉर्जिंग कंपनी में नौकरी का झांसा दिया था। उसने गेट पास बनवाने और ज्वाइनिंग लेटर देने के नाम पर 18 सौ रुपए मांगे। बुधन ने विश्वास में ऑनलाइन पैसे दे दिए, जिसके बाद उसे आरोपी ने फर्जी गेटपास और ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया।
जालसाजों से सतर्क रहने को कंपनी प्रबंधन ने की अपील
इधर रामाकृष्णा फॉर्जिंग कंपनी के प्रबंधन ने ऐसे जालसाजों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा की कंपनी में किसी दलाल के माध्यम से नियुक्ति नहीं होती है। लोग ऐसे जालसाजों से बचे, अगर इस कंपनी किसी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगा जाता है तो पुलिस में इसकी शिकायत करें।