Gamharia (गम्हरिया) : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड को काफी आगे बढ़ाना है, विश्वविद्यालयो में शिक्षकों की कमी को दूर कर राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी. यह बातें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने गम्हरिया स्थित अर्का जैन विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में कहीं.
अर्का जैन विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार को आयोजित तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे थे, उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाना, छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अब उन्हें कर्म क्षेत्र में जाने की तैयारी शुरू कर लेनी है. कहा कि छात्र शिक्षा ग्रहण कर एक सफल और जिम्मेदार नागरिक की भी भूमिका अदा करें, छात्र नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम करें.

राज्यपाल ने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो चुका है और जल्द हम तीसरे स्थान पर होंगे, टाटा समूह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर टाटा परिवारों के आदर्श पर स्थापित है. छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सभी विश्वविद्यालय में शिक्षक की कमी को देखते हुए इसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
शिक्षा सबसे बड़ा हथियार: चंपई
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं. शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि गम्हरिया क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक डिग्री कॉलेज स्थापना का भी प्रस्ताव इन्होंने लाया था. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च तकनीकी शिक्षा मिल सके. चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जो बांटने से खत्म नहीं होता बल्कि उल्टे बढ़ता है.
दीक्षांत समारोह में 2322 विद्यार्थियों को मिली डिग्री, 48 को गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में पास होने वाले स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी. साथ ही विभिन्न संकायों के 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इनमें वर्ष 2023 के पासआउट 26 तथा 2024 के 22 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल रहे. इन टॉपर्स को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति ईश्वरन अय्यर रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव, कोल्हन यूनिवर्सिटी सीनेट मेंबर राजेश शुक्ला, कुलपति एस एस रज्जी, प्रति कुलपति अंगद तिवारी मौजूद थे.
http://उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ IIT-ISM धनबाद के 46वें दीक्षांत समारोह होंगे शामिल