Gamharia police Success: गम्हरिया पुलिस को सफलता स्क्रैप चोरी करते 9 चोरों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, सरगना पेटू प्रमाणिक भी गिरफ्तार

Saraikela:गम्हरिया पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र से लगातार स्क्रैप लोहे की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना अपराधी पेटू प्रमाणिक उर्फ गणेश प्रमाणिक समेत 9 चोरों को गिरफ्तार किया है।

Gamharia Plantation: गम्हरिया प्रखंड परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित

गम्हरिया थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां ने बताया कि पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र से लगातार स्क्रैप एवं लोहे के सामान चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में गम्हरिया पुलिस ने ऊपरबेड़ा चित्रकूट अपार्टमेंट बाउंड्री वॉल से लोहे के स्क्रेप चुराते सभी चोरों को गिरफ्तार किया। जिसमें सरगना पेटू प्रमाणिक उर्फ गणेश प्रमाणिक, दीपक ठाकुर उर्फ रिशु शामिल है जो पूर्व में आपराधिक घटनाओं में शामिल होने पर जेल की सजा काट चुके हैं। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में पेटू प्रमाणिक दीपक ठाकुर के अलावा गुरु प्रमाणिक, विशाल कुमार, राजेश महापात्र, विजय दास, मुकेश चक्रवर्ती, मोहम्मद सलमान खान ,दिनेश सिंह शामिल है ।सभी आरोपी सरायकेला एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के हैं।

भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

एसडीपीओ समीर सेवइयां ने बताया कि गिरफ्तार चोर गिरोह के पास से पुलिस ने एक बोलेरो, एक माल वाहक पियाजियो टेंपो, दो बोरे में एल्युमिनियम जैसे धातु जिसका वजन तकरीबन 50 किलोग्राम , तांबा का तार 25 किलोग्राम, लोहा तार काटने वाला कटर एक पीस, जुट का रस्सा आदि बरामद हुआ है।

http://Gamharia Jmm meeting: झामुमों गम्हरिया प्रखंड कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं ने पेश की मजबूत दावेदारी, ज़िले में मजबूत कमेटी का गठन जल्द: गणेश महाली