सरायकेला: जिले के गम्हरिया जगन्नाथपुर स्थित नव ज्योति विद्या मंदिर में धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
बेल्डीह चर्च स्कूल में लगा नेत्र जांच शिविर, अब प्रत्येक वर्ष होंगे ऐसे आयोजन-उप-प्राचार्य
नवज्योति विद्या मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान के साथ किया गया, इस मौके पर अतिथियों में मुख्य रूप से जगन्नाथपुर पंचायत मुखिया रिंटू देवी, गम्हरिया थाना के मुरारी शंकर ,पूर्व मुखिया प्रभा देवी, पंचायत समिति सदस्य अमरेश ईश्वर ,आरती देवी, वार्ड सदस्य कमल देव शामिल हुए।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य रूप से सामाजिक बुराई एवं कुरीतियों को दूर कर सामाजिक एकता बनाए रखना का संदेश दिया गया। स्कूली बच्चों ने माता-पिता अनमोल रतन नृत्य एवं गीत संगीत से उपस्थित अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया ,इसके अलावा नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.कार्यक्रम के सफल आयोजन में राधेश्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय नारायण श्रीवास्तव, सचिव डॉ. संजीव श्रीवास्तव, स्कूल प्राचार्य अनामिका श्रीवास्तव समेत शिक्षक- शिक्षिकाओं का योगदान रहा.