Jamshedpur (जमशेदपुर) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से एक दिन पूर्व जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कई आदिवासी सीटों पर हार के बाद इसकी समीक्षा कर रही थी. तब मालूम हुआ कि कई सीटों पर भाजपा पहले आगे रहती थी, मगर इस लोकसभा चुनाव में पीछे क्यों है. इतनी बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में नाम कैसे बढ़ गए हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई जांच नहीं हुई है. इसीलिए वह जांच की मांग उठा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से एक दिन पहले शनिवार को बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : सरकार के संरक्षण में बालू, जमीन, कोयला सब पर मचा हुआ है लूट, पुलिस प्रशासन को वसूली पर लगाया – बाबूलाल मरांडी
बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या की तरफ गया ध्यान
बाबूलाल मरांडी से सवाल पूछा गया कि झारखंड में अधिक समय तक भाजपा की ही सरकार रही है. पांच वर्ष तक पूर्ण बहुमत की सरकार रही है. जब भी चुनाव आता है संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठता है. तो जब आपकी सरकार रही है तो भाजपा ने इस मामले की जांच क्यों नहीं कराई. भाजपा ने अपनी सरकार में बांगलदेशी घुसपैठियों को चिन्हित कराने का काम क्यों नहीं किया. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब भी कोई चीज सीमा से अधिक होने लगती है तो उस पर ध्यान जाता है. इस लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का इस समस्या की तरफ ध्यान गया है. कई सीटों पर भाजपा कभी पीछे नहीं रहती थी. वहां जब भाजपा पीछे हो गई तब इस समस्या की गंभीरता सामने आई. इस मामले की सरकार को जांच करानी चाहिए.
इंसान की प्रजनन क्षमता से काफी अधिक नाम वोटर लिस्ट में बढ़े
क्या आपकी पार्टी ने कोई जांच कराई है जिससे पता चले कि वोटर लिस्ट में जो नामों की बढ़ोतरी हुई है वह बांग्लादेशी घुसपैठ ही है. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का जवाब था कि अब तक इस मुद्दे पर कोई जांच नहीं हुई है. इसीलिए वह जांच कराने की मांग उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने की एक सीमा होती है. संथाल में देखा जा रहा है कि सीमा से अधिक तेजी से आबादी बढ़ रही है. इस पर उनसे सवाल किया गया कि जब कोई जांच नहीं हुई है तो भाजपा किस तथ्य के दम पर वोटर लिस्ट में बढ़े नामों को बांग्लादेशी घुसपैठ बता रही है. हो सकता है कि यह लोग भारत के ही किसी कोने से आए हों. इस सवाल के जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक इंसान की प्रजनन क्षमता से काफी अधिक नाम वोटर लिस्ट में बढ़े हैं. इस मामले में हाईकोर्ट में भी पीआइएल दायर की गई है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को भी नोटिस दी है. राज्य सरकार ने कह दी है कि कोई घुसपैठ नहीं हुई है. जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोर्ट को जवाब दे कर कहा है कि डेमोग्राफी बदली है. इसकी जांच होनी चाहिए. इस दौरान भाजपा के महामंत्री अनिल मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, नगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, मीडिया प्रभारी प्रेम आदि मौजूद रहे.
सरकार विधानसभा नजदीक आने पर अफरा-तफरी में भर्ती करा रही
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार नौकरी नहीं मौत बांट रही है. वह उत्पाद भर्ती को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया था कि शनिवार को आज ही बर्मामाइंस के एक युवक की भर्ती के दौरान हुई दौड़ के बाद मौत हो गई है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आम तौर पर इस तरह की भर्ती में कम से कम तीन महीने पहले युवकों को जानकारी दे दी जाती है. वह दौड़ आदि की तैयारी कर लेते हैं. मगर, सरकार विधानसभा नजदीक आने पर अफरा-तफरी में भर्ती करा रही है. भाजपा ने कहा था कि इस हालात में भर्ती स्थगित कर दीजिए.
सरकार युवाओं को नौकरी नही मौत दे रही
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अगर राज्य सरकार बताती तो इसमें भाजपा भी सहयोग करती. चुनाव आयोग से कहा जाता कि चुनाव के दौरान भी युवाओं की भर्ती होने दीजिए. क्योंकि, यह युवाओं के रोजगार से जुड़ा मामला है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अभी जिस महीने में सरकार दौड़ करा रही है, इसमें गर्मी बहुत पड़ रही है. सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि इस भर्ती में जिन युवकों की मौत हुई है उनमें से कुछ के परिवार के लोगों के साथ वह मिले हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान अधिक संख्या होने की वजह से लाइन लगानी पड़ती है, युवा रात भर जागते हैं. इस वजह से उनका बीपी बढ़ जाता है. यही नहीं, एक घंटे में 10 किलोमीटर तक दौड़ा रहे हैं. सेना में भी इतनी दौड़ नहीं होती. यह सरकार नौकरी नहीं मौत दे रही है.
सरकार ने पुलिस को लगा दिया वसूली में
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना होता है. आज झारखंड में हेमंत सरकार पुलिस का टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. सरकार ने पुलिस को वसूली में लगा दिया है. सरकार का विरोध करने वाले लोगों को पुलिस तरह तरह के केस में फंसा रही है. पुलिस अपना काम छोड़ कर यह काम कर रही है. जब भाजपा की सरकार बनेगी तो पुलिस को उसके अपने काम में लगाया जाएगा. जब भी भाजपा की सरकार रही है अपराधी झारखंड छोड़ कर भागे हैं.
झारखंड की सड़ी-गली सरकार को परिवर्तित करना ही मकसद
बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. वह सुबह 10 बजे जमशेदपुर पहुंच जाएंगे. टाटनगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा स्टेशन से बाहर पार्किंग में होने वाले प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीन करोड़ लोगों को पक्का मकान देंगे. इसमें से एक लाख लोग झारखंड के हैं. इसके बाद गोपाल मैदान में सभा में जनता को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने तैयारी की है. कोल्हान प्रमंडल के हर बूथ से पार्टी के कार्यकर्ता आएंगे. जमशेदपुर में पूरे भारत से लोग रहते हैं. सभी समितियों के लोग पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ताकि, एक लघु भारत दिखे. चुनाव की घोषणा के पहले का यह बड़ा कार्यक्रम है. इसका नाम रखा गया है परिवर्तन रैली. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड की सड़ी-गली सरकार को परिवर्तित करना इसका मकसद है.
इंडिया गठबंधन की सरकार ने नही किया अपना वादा पूरा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का नाम महापरिवर्तन रैली है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इस इंडिया गठबंधन की सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा, युवाओं को नौकरी देने का वादा और भी कई वादे पूरे नहीं किए गए हैं. महीने में गरीबों को 25 लीटर पेट्रोल देने की घोषणा हुई थी. एक भी घोषणा जमीन पर नहीं उतरी.
सरकार 5 साल में 5 काम नही गिना सकता
झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के बारे में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस योजना को सरकार को कई साल पहले शुरू करना चाहिए था. सरकार ने इसे तब शुरू किया जब चुनाव नजदीक हैं. चुनाव का एलान होने वाला है. यह योजना हड़बड़ी में चलाई गई. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता सबकुछ जान चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में इस सरकार को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. यह राज्य सरकार पांच साल में पांच काम नहीं गिना सकते हैं.
झामुमो घोषणा पत्र के वादों को नही कर सका पूरा
2019 में झामुमो के घोषणा पत्र में था कि महिलाओं को दो हजार रुपये प्रति माह चूल्हा खर्च देंगे, गरीबों को 72 हजार रुपये देंगे, नवविवाहिता को सोने का सिक्का देंगे, विकलांग व विधवा को ढ़ाई हजार पेंशन देंगे, पांच लाख जवानों को नौकरी देंगे. यह सब वादा वह पूरा नहीं कर पाए हैं.
इसे भी पढ़ें : http://Hemant Soren Missing : लापता सीएम हेमंत सोरेन की खबर बताने वाले को 11 हजार का इनाम – बाबूलाल मरांडी