Jagnnathpur (जगन्नाथपुर): झारखण्ड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दीपक प्रधान उनके प्रतिनिधि निलदीप प्रधान, चंद्रशेखर महतो, मनिष गोप ने आजीविका कर्मचारियों के हितों के संबंध में सरकार तथा विभाग से 4 सूत्री मांग को पूरा करने को लेकर एक ज्ञापन शनिवार को जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु को उनके आवास में सौपा.
इसे भी पढ़ें : हाटगम्हारिया : पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई जगन्नाथपुर पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
जिसमें कहा गया है कि झारखण्ड के चौबीसों जिला के जिला संघ प्रतिनिधि एवं राज्य संघ प्रतिनिधियो के द्बारा जे०एस०एल०पी०एस० कर्मचारियों ने चार सूत्री माँग रखा है. पहला जे०एस०एल०पी०एस० के जोहार, एम०के०एस०पी०, एन०आर०ई०टी०पी० परियोजना के अंतर्गत बहाल सैकड़ो कर्मचारी परियोजना समाप्ति के पश्चात बिल्कुल बेरोजगार हो चुके है एवं उनके समक्ष गहन आर्थिक संकट उत्पन्न हो चुका है उसे पुनः मूल परियोजना एन०आर०एल०एम० में समाहित किया जाए.
दूसरा जे०एस०एल०पी०एस० के अंतर्गत कार्यरत सबसे कम वेतन भोगी हजारों सामुदायिक समन्वयको को प्रबंधन के द्वारा हाल ही में मैन्युअल के विरुद्ध घर से 150 से 250 किलोमीटर दूर अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया है. कम वेतन एवं महंगाई के जमाने मे घर से इतनी दूर कार्य करना सम्भव नही हो पा रहा है अतः सभी कर्मचारियों को अपने जिले के गृह अथवा नजदीकी प्रखण्डों में पदस्थापित किया जाए. तीसरा जे०एस०एल०पी०एस० के कर्मचारियों का वेतन संरचना NMMU के तर्ज पर झारखण्ड सरकार में समायोजन किया जाए. चौथा स्थाईकरण- जे०एस०एल०पी०एस० के सभी कर्मी झारखण्ड सरकार के विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए सुदूरवर्ती ग्रामीण गरीब महिलाओं तथा उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य करते है. इसलिए जे०एस०एल०पी०एस० के सभी कर्मियों को स्थाई किया जाए.
अगर सरकार और विभाग द्वारा निम्नलिखित माँगो पर अविलम्ब विचार करते हुए पूरी नही की करते है तो संघ हड़ताल करने पर बाध्य होंगे. जिस पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने आजीविका कर्मचारियों से कहा कि इन सभी मांगो को जल्द ही झारखंड सरकार के समक्ष रखने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : http://जगन्नाथपुर : हेल्थ केयर के विद्यार्थियों को कराया गया औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण