Adityapur:आदित्यपुर स्थित श्रीडूंगरी बस्ती में नवयुवक काली पूजा कमिटी द्वारा आयोजित काली पूजा महोत्सव का सोमवार देर शाम भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन के बाद परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मां काली की प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंचे। आयोजन समिति ने पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया है, जिसमें पारंपरिक व आधुनिक साज-सज्जा का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है।
पूजा कमिटी ने बताया कि 22 अक्टूबर की शाम झूमुर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार पारंपरिक लोकधुनों पर प्रस्तुति देंगे। वहीं 24 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से महाभोग वितरण किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस अवसर पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष सत्यनारायण महतो, सचिव अभिजीत महतो समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि काली पूजा का यह वार्षिक आयोजन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने का माध्यम है।
स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पंडाल की सजावट और आयोजन की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए लोगों ने समिति की सराहना की। काली पूजा महोत्सव के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल व्याप्त है।